हजारीबाग, जनवरी 27 -- इचाक प्रतिनिधि। इचाक थाना क्षेत्र के हदारी स्कूल ग्राउंड में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना सोमवार लगभग पौने 11की है। इस दौरान अपराधियों ने व्यापारी राजेश कुमार मेहता पर चाकू से हमला बोला ,जिसमें व्यापार के पैर में चोट आई है। जख्मी व्यापारी राजेश का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया।भुक्तभोगी राजेश प्रसाद मेहता ने घटना की लिखित आवेदन इचाक थाना को दिया है। जिसमें कहा है कि धान खरीदने के लिए तिलैया से लाए गए पांच लाख झोला में रखकर विवेक कुमार के बुलावे पर धान लोडिंग के लिए लेबर खोजने हदारी चौक पहुंचा, दो लेबर को मेरे साथ चौक पर बैठाकर विवेक चला गया। उसके पीछे दोनों लेबर भी चला गया। जाते जाते दोनों लेबर बोल गए कि विवेक के आने पर हम लोग भी आ जाएंगे।करीब एक घंटा तक विवेक के नहीं आने पर फोन किया पर उसने फोन नहीं...