छपरा, जुलाई 18 -- तरैया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के भलूआ शंकरडीह गांव में गुरुवार की मध्य रात्रि में अपराधियों ने घर के पीछे के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया। घरवाले आवाज सुन कर शोर मचाये तो अपराधी फायरिंग करने लगे। जब फायरिंग की आवाज सुन ग्रामीण दौड़े तो अपराधियों ने लगातार दो-दो मिनट के अंतराल पर पांच फायरिंग की व फरार हो गये। इस सम्बंध में गृहस्वामी पीड़ित प्रीतम नाथ पाण्डेय ने बताया कि उक्त घटना के बाद हमलोग 112 पुलिस टीम के पास फोन किये तो पुलिस व थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे। साथ ही घटना स्थल पर घंटों कैम्प किये। इस सम्बंध में पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने में एक शिकायत प्रतिवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। उक्त घटना से परिजनों में दहशत व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...