चतरा, मई 30 -- प्रतापपुर। बरवाकोचवा गांव में 28 मई की मध्य रात्रि में जिस युवक की गोली मारकर कर हत्या की गयी वह घर का इकलौता पुत्र था। मृतक के पिता सुरेश यादव ने बताया कि गांव में हमसे या हमारे परिवार से किसी का कोई झगड़ा झंझट नहीं है। मेरा बेटा गया में रह कर इंटर की परीक्षा दिया था, और वहीं रह कर पढ़ाई करता था। घटना के दिन जिन युवकों ने गोली मारकर हत्या की, उन्हीं युवकों ने उसे मोबाइल पर बस का किराया पैसा भेज कर बारात में जाने के लिए बुलाया था। बारात में साथ ले जा कर नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। अभिषेक के साथ आए अन्य बारातियों ने भी घटना से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि देव स्थल पूजा करने जा रहे थे इसी बीच बाराती और सराती में डांस करने को लेकर झगड़ा हो गया और मारपीट शुरू हो गयी इसी बीच अभिशेष के उपर दो गोलियां चलाई गईं जिसम...