रामगढ़, जनवरी 8 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी ए ऑफिसर कॉलोनी स्थित क्लब घर का बीते रात अपराधियों ने बिजली वायरिंग तार काट लिया है। इस दौरान चोर अपराधियों ने क्लब घर के गेट के ग्रील और बेसिन भी क्षतिग्रस्त कर दिए हैं। वहीं अपराधियों ने बुधवार की रात्रि में गिद्दी ए परियोजना के क्रशर के पास भी चोरी करने के प्रयास किया है। पर सुरक्षाकर्मी के गश्ती दल के मौके पर पहुंच जाने के कारण अपराधी चोरी करने में उपयोग करने के लिए लाए गए रिंच कटर आदि सामान छोड़ कर भागे हैं। जिसे सुरक्षाकर्मियों ने बरामद किया है। गिद्दी परियोजना के सुरक्षा प्रभारी अदीप कुमार राय ने इस संबंध में गिद्दी पुलिस को लिखित सूचना दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...