बगहा, नवम्बर 23 -- बेतिया, एक संवाददाता। साइबर अपराधियों ने मझौलिया थाना क्षेत्र के माधोपुर शेखटोली वार्ड सात निवासी अब्दुल बहाव की पत्नी समीमा खातून के बैंक खाता से दस हजार रुपये गायब कर दिया है। इनका खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा मझौलिया में है। इस मामले में समीमा खातून ने मझौलिया थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। मझौलिया थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि समीमा खातून की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। दिए आवेदन में समीमा ने बताया है कि 29 सितंबर को साइबर अपराधियों ने उनके बैंक खाता से ऑन लाइन दस हजार रुपये की ठगी कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...