औरंगाबाद, जून 16 -- औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में व्यवहार न्यायालय के सामने कॉलेज संचालक की गाड़ी पर केमिकल स्प्रे कर कार में रखा बैग उड़ा लिया गया। हालांकि बैग में कुछ कागजात और खाने, पीने का सामान रखा हुआ था। अपराधियों ने इसे पैसों से भरा बैग समझ कर गाड़ी से उड़ाया था। जानकारी के अनुसार नगर थाना के बराटपुर निवासी संतोष कुमार श्रीवास्तव सोमवार की सुबह अपने घर से सनथुआ स्थित अपने कॉलेज के लिए रवाना हुए थे। औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय के समीप जाम की वजह से उनकी गाड़ी रुकी तभी गाड़ी में उन्हें तेज दुर्गंध का एहसास हुआ। चालक ने गाड़ी रोकी और फिर बाहर में देखा तो गाड़ी के अगले हिस्से में मोबिल जैसा कोई पदार्थ गिरा हुआ था। उन्हें लगा कि मोबिल रिस रहा है तो उन्होंने इसकी जानकारी कार में पिछली सीट पर बैठे संतोष कुमार श्रीवास्तव को दी। उन्होंने भी ...