सासाराम, अगस्त 30 -- शिवसागर, एक संववाददाता। थाना क्षेत्र के चंदवा गांव में शनिवार देर शाम अपने दरवाजे पर बैठे दो लोगों को अपराधियों ने गोली मार दी। बताया जाता है कि गांव में शनिवार देर शाम जोखन शाह पिता बुटन शाह व कमलेश सिंह यादव पिता शिवपुजन सिंह अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे। तभी तीन बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधून फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें जोखन साह को छाती में व कमलेश सिंह यादव को पीठ में गोली लगी है। गोलीबारी की घटना के बाद गांव में अफरातफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। बताया जाता है कि भागने के चक्कर में एक अपराधी गांव के एक घर में घूस गया। जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया है। थानाध्यक्ष रितेश कुमार सिंह ने बताया कि गोलीबारी की सूचना मिली है। सूचना पर पुलिस घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। वहीं घायलों को सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है।

हि...