धनबाद, फरवरी 28 -- कतरास, प्रतिनिधि। धनबाद कोर्ट से वापस अपने घर लौट रहे अधिवक्ता विजय कुमार पर अपराधियों ने गुरूवार की शाम हमला बोल दिया। मारपीट में अधिवक्ता का सिर फुट गया, जो कतरास के निचितपुर अस्पताल में इलाजरत है। अधिवक्ता ने बताया कि वह अपना काम कर तेतुलिया स्थित अपने आवास जा रहा था। इसी दौरान तेतुलिया फाटक के पास जान मारने की नियत से उसके ऊपर पत्थर से हमला किया गया, जिससे उसका सिर फुट गया। घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे अधिवक्ता गजेन्द्र यादव ने सोनारडीह थाना प्रभारी से फर्द बयान लेने के लिए फोन से बात की। पुलिस ने उन्हें बताया कि फर्द बयान के लिए पुलिस को भेज रहे हैं। अधिवक्ता गजेन्द्र ने अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। घायल अधिवक्ता विजय कुमार ने बताया कि वह कोयला चोरों के खिलाफ आवाज उठाया था, जिसकी वजह से उन पर हमला...