पूर्णिया, अगस्त 7 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। अपराधियों पर नकेल कसने की पुलिस-प्रशासनिक कवायद जोर-शोर से शुरू हो गयी है। जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत की संयुक्त अध्यक्षता में बीएनएस की धारा 107 के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बुधवार को समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अपराधियों की चल-अचल संपत्ति की पहचान एवं उसका पूर्ण ब्यौरा जुटाना और मूल्यांकन करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। ताकि उसके द्वारा अर्जित अवैध संपत्ति को जब्त करने की अग्रेत्तर कार्रवाई अविलंब शुरू की जा सके। बैठक में उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि संबंधित अनुसंधान अधिकारियों से उन अपराधियों की एक विस्तृत सूची प्राप्त करें, जिन्होंने अपराध के मा...