मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के अपराधियों और शूटरों को विदेशी पिस्टल सप्लाई की जा रही है। इसकी तस्करी करने वाले रैकेट तक अपराधियों की पहुंच है, लेकिन पुलिस उनका सुराग नहीं ढूंढ़ पा रही है। पिस्टल के साथ धराए अपराधियों से भी पूछताछ में पुलिस को तस्करों का पता नहीं मिल पा रहा है। शहर में अब तक तीन शूटर के पास से विदेशी पिस्टल जब्त हो चुके हैं। पिस्टल जब्ती में केवल अपराधियों पर चार्जशीट दायर कर पुलिस ने केस की फाइल को समेट लिया है। पूर्व मेयर समीर कुमार और चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही हत्याकांड के शूटर गोविंद शर्मा के पास से चक गणराज्य निर्मित सीजेड श्रेणी की पिस्टल और 80 राउंड कारतूस को जब्त किया गया था। इतनी बड़ी मात्रा में गोलियां और स्वचालित विदेशी पिस्टल के साथ धराए गोविंद के निशाने पर शहर के कई बड़े...