आगरा, अगस्त 27 -- अपराधियों को सजा दिलाने को अभियोजन अधिकारियों को तेजी के साथ पैरवी करनी होगी। किसी भी तरह से अपराधी बचना नहीं चाहिए। ये निर्देश बुधवार को कलेक्ट्रेट आयोजित बैठक में एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान ने दिए। बैठक में अभियोजन कार्यों से जुड़े मामलों की समीक्षा की गई। अपर जिलाधिकारी नगर ने मामलों के निष्पादन में प्रगति लाने के निर्देश दिए। अपराधियों को सजा दिलाने के लिए अभियोजन अधिकारियों को पैरवी करने को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना सभी की जिम्मेदारी है। एक्साइज एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससी-एसटी ऐक्ट, हत्या, डकैती, बलात्कार, शस्त्र अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण एवं गंभीर मामलों को चिह्नित करते हुए उसके निष्पादन को समय से कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि लोक अभियोजन अधिकारियों से प्राप्त जानकारी पर...