सीतापुर, मई 3 -- सीतापुर, संवाददाता। डीएम अभिषेक आनंद और एसपी अंकुर अग्रवाल ने शनिवार को मिश्रिख तहसील में समाधान दिवस के मौके पर आम जन की समस्याओं को सुना और निस्तारण किया। समाधान दिवस में रामकोट व संदना थाने के इंस्पेक्टर पर विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव भड़क गए। गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी सिफारिश की जांच करा ली जाए यदि गलत पाया जाए तो दूंगा इस्तीफा। कहा कि पुलिस मुकदमा लिखने से लेकर विवेचना करने तक खेल करती है। वसूली के चलते अपराधियों को संरक्षण देती और विवेचना के दौरान धाराएं हटा दी जाती है। विधायक ने कहा कि मुकदमा लिखने के दौरान तहरीर बदलवा दी जाती है। विधायक ने कहा कि मिश्रित, संदना, मछरेहटा, रामकोट के इंस्पेक्टर एसपी और डीएम को गुमराह करते हैं। हाल ही में आयोजित मिश्रिख होली मेले में महिलाओं से छिनैती एवं चेन स्नैचिंग जैसी घ...