कानपुर, दिसम्बर 10 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज की ओर से सेंटर ऑफ एकेडमिक्स में राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर विशेष व्याख्यान का आयोजन हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला कारागार के अधीक्षक डॉ. बीडी पांडेय और विवि के प्रति कुलपति व स्कूल के निदेशक प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने किया। प्रो. सुधीर ने कहा कि घृणा अपराध से होनी चाहिए, अपराधी से नहीं। शिक्षा, लिंग अथवा सामाजिक पृष्ठभूमि के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव अनुचित है। उन्होंने स्कूल, कॉलेज के अलावा कारागारों में भी मानव मूल्य आधारित पाठ्यक्रमों के समावेशन तथा न्याय के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विधिक सहायता कार्यक्रमों को सुदृढ़ बनाने पर जोर दिया। जेल अधीक्षक डॉ. बीडी पांडेय ने मानवाधिकारों की उ...