मधुबनी, मई 4 -- झंझारपुर, निज संवाददाता । अनुमंडल क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने के लिए सभी थानों की पुलिस को अपनी गश्ती तेज करना होगा। साथ ही अपराधियों को चिह्नित कर उन्हें जेल के अंदर रखने के लिए सघन अभियान चलाने की आवश्यकता है। यह निर्देश अनुमंडल मुख्यालय के अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ पवन कुमार ने दिया है। थाना अध्यक्षों को कहा कि चुनाव आने वाली है इसके मद्देनजर गुंडा एक्ट में नामीत लोगों पर कड़ी नजर रखी जाए। साथ ही धारा 107, सीसीए आदि का निष्पादन त्वरित रूप से किया जाए। उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि अनुमंडल में अपराध जोन स्थलों को चिन्हित कर उन स्थल पर सघन जांच अभियान चलाकर अपराधियों की धर पकड़ किया जाए। कहा कि कोर्ट से आए वारंटी को गिरफ्तार करने में कोई कोताही नहीं बरते। इसके अलावा सभी थ...