मऊ, मार्च 6 -- मऊ। आगामी होली और रमजान पर्व को देखते हुए पुलिस लाइन सभागार में डीआईजी सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार की देर शाम अपराध समीक्षा बैठक हुई। डीआईजी ने अपराधियों पर नकेल कसने और अपराधियों को चिन्हित करके सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया। अपराध समीक्षा बैठक में डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने होली और रमजान को देखते हुए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर गश्त तेज करने और पिकेट की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया। साथ ही सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए अफवाहों का खंडन अतिशीघ्र करने का निर्देश जारी किया। वहीं संगठित अपराध और अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने का भी निर्देश जारी किया। जनशिकायतों और आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों का निस्तारण अतिशीघ्र करते हुए मौके का भ्रमण करने का निर्देश दिया। गोवध के मामलों में अभियुक्तो...