फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 24 -- फर्रुखाबाद, कार्यालय संवाददाता। नवागंतुक पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने गुरुवार को जिले का कार्यभार ग्रहण कर लिया। कहा कि संगठित अपराध के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। महिला संबधी मामलों में तेजी से कार्रवाईहोगी। अपराधियों को किसी कीमत पर बख्शा नही जायेगा। शासन की मंशा के अनुरूप काम होगा। जो भी पुराने मामले हैं उनका जल्द से जल्द खुलासा किया जायेगा। पुराने मामलों पर भी नजर रहेगी। पुलिस में नवाचार लाया जायेगा। ट्रेफिक व्यवस्था पर भी काम किया जायेगा।सीसीटीवी कैमरों को लेकर कहा कि इसकी संख्या में बढ़ोत्तरी होगी जिससे कि यह बेहतर ढंग से उपयोगी साबित हों। कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने अलग अलग क्षेत्रों से आये फरियादियो की शिकायतों को सुना। अधीनस्थों को उनकी शिकायतों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिये। पु...