महाराजगंज, जनवरी 26 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा पुलिस ने थाना सभागार में समस्त अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के साथ संवाद कार्यक्रम हुआ। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव के नेतृत्व में हुई बैठक के दौरान थाना क्षेत्र से हुई बाइक चोरी की घटनाओं एवं अपराधियों पर समय रहते कार्रवाई को लेकर पुलिस ने रणनीति तैयार की गई। बैठक में बताया गया कि पुलिस ने कई चोरी की बाइक के साथ चोर को भी गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य उपकरणों द्वारा चिह्नित किए गए अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है। बीते कुछ दिनों में नौतनवा थाना क्षेत्र से कई बाइक चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस काफी चौकन्नी हो गई है। लगातार रणनीति तैयार कर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर बाइक भी बरामद कर रही है। अपराधियों को चिन्हित करने के लिए पुलिस ने रणनीति तैयार किया। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम रा...