चंदौली, फरवरी 20 -- चंदौली। जिले में अपराध पर नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बुधवार को विभिन्न अपराधिक क्रियाओ में संलिप्त 11 पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई की है। इन अपराधियों को 6 माह के लिए जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया है। यदि इसके बाद भी कोई जिले की सीमा में भटकता या सक्रिय दिखा तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसका पूरा प्लान पुलिस तैयार रखी है। जिला बदर अभियुक्तों धानापुर थाना क्षेत्र के कवई पहाड़पुर निवासी मनीष उर्फ गुरुदयाल यादव, आकाश बिंद, चुनमुन उर्फ छोटू, मुन्ना बिंद, अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेडवा खानजहां चक निवासी संतोष बिंद, विकास सोनकर, गंजख्वाजा ग्राम निवासी संतोष कुमार यादव, रेवंसा ग्राम निवासी धर्मेंद्र भारती, धीना ...