मऊ, जुलाई 27 -- घोसी(मऊ), हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत सुल्तानपुर क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली घोसी मधुबन मार्ग पर स्थित असना नहर पुलिया अपराधियों के लिये हॉटस्पॉट बन गई। हौसला बुलंद बेखौफ अपराधी आराम से इस पुलिया के आसपास मौजूद रहते हैं और आने जाने वाले निरीह राहगीरों को अपना निशाना बनाते हैं और उनके साथ मारपीट और लूटपाट की घटना कारित करते हैं। सुनसान क्षेत्र और निर्जन स्थान का फायदा उठाकर अपराधी रात के समय इस स्थान पर ज्यादा वारदात को अंजाम देते हैं। क्षेत्र के रहने वाले लोगों से अगर असना नहर पुलिया का जिक्र कर दिया जाय तो वे सिहर उठते हैं और देर शाम के बाद इस रास्ते से गुजरने की हिमाकत नहीं करते हैं। कोतवाली पुलिस भी इस स्थान से ज्यादातर अपराधियों की गिरफ्तारी करती है लेकिन इस स्थान से प्रायोजित होने वाले अपराध पर कोतवाल...