फरीदाबाद, दिसम्बर 19 -- पलवल। पलवल पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत अपराधियों पर शिकंजा कसा। 44 स्थानों पर कांबिंग कर नशा तस्कर व हिंसक अपराधी गिरफ्तार किए गए। दो अपराधियों के पासपोर्ट रद्द करवाने की भी तैयारी की गई है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक जिले में अपराध और नशा तस्करी पर रोक लगाने के लिए पलवल पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के तहत बड़ी कार्रवाई की है। 18 दिसंबर को जिलेभर में 44 स्थानों पर सघन कांबिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नशा तस्करी, अवैध शराब, जुआ और हिंसक अपराधों में शामिल आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। एंटी नारकोटिक सेल ने थाना मुंडकटी क्षेत्र से कार सवार तीन नशा तस्करों को 32.80 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा। वहीं हथीन क्षेत्र में गौ तस्करी के एक पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। कार...