बेगुसराय, मई 28 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। पंचवीर निवासी 72 वर्षीय वृद्ध महिला साबिया खातून की हत्या के विरोध में बुधवार को पंचवीर युवा संघर्ष मोर्चा के बैनर तले समाहरणालय के दक्षिणी द्वार पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरने में दर्जनों लोग शामिल हुए और पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर कड़ा रोष व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा कि साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने में विफल रही है। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 17 मई की रात वृद्धा साबिया खातून की उनके घर में नृशंस हत्या कर दी गई, लेकिन घटना के 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उन्होंने कहा कि साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में चार बड़ी आपराधिक घ...