सिमडेगा, अगस्त 4 -- बांसजोर, प्रतिनिधि। बांसजोर ओपी के सरकारी वाइन शॉप पर शनिवार रात दो बाइक पर आए चार अपराधी लुट की नीयत से पहुंचे थे और फायरिंग कर दहशत फैलाए थे। इधर घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ बैजु उरांव ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान शुरु कर दिया है। पुलिस ने घटनास्थल के समीप फायरिंग के बाद गिरा हुआ एक खोखा भी बरामद किया है। इधर वाइन हाउस के संचालक मनोज महतो के हाथ में गोली लगी है। जिनका इलाज चल रहा है। इधर पुलिस अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...