मुजफ्फरपुर, मई 23 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। अहियापुर इलाके में स्थित लॉज में अपराधियों के छिपने की सूचना पर गुरुवार को पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया गया। एसएसपी सुशील कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान एक दर्जन से अधिक लॉज की तलाशी ली गई। वहां रह रहे लोगों के बारे में छानबीन की गई। बड़ी संख्या में अहियापुर इलाके में लॉज में किराए पर कमरा लेकर कई जिलों के लोग ठहरे हुए हैं। लॉज मालिकों ने अपने किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया है। एसएसपी ने बताया कि लॉज में रुक कर अकसर अपराधी वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं। इसी सूचना के सत्यापन के लिए अभियान चलाया गया। लॉज मालिकों को हिदायत दी गई है कि अपने किरायेदारों का सत्यापन कराएं। यदि सत्यापन नहीं कराते हैं और भविष्य में कोई वांटेड या फरार आरोपित किसी लॉज में पकड़ा जाता है तो उसे पनाह देने के आ...