भदोही, नवम्बर 17 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को डीएम शैलेश कुमार एवं एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने अभियोजन कार्यों, एनकार्ड, कानून व्यवस्था एवं प्रवर्तन की समीक्षा बैठक अधिकारियों संग संयुक्त रूप से ली। डीएम ने ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी समेत अन्य अभियोजन अधिकारी और अपर शासकीय अधिवक्ता, अभियोजक को संबंधित मामलों के निष्पादन में तीव्र प्रगति लाने को निर्देशित किए। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया। इस दौरान डीएम ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना हम सभी की जिम्मेदारी है। एक्साइज एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, हत्या, डकैती, बलात्कार, शस्त्र अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण एवं गंभीर मामलों को चिन्हित करते हुए उसके निष्पादन के लिए ससमय कार्यवाही करें। हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए कि ह...