मऊ, अगस्त 20 -- मऊ, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर पुलिस लाइन के सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें कोर्ट के मोहर्रिर, पैरोकारों को अपराधियों के खिलाफ प्रभावी पैरवी को लेकर निर्देश जारी किया गया। गोष्ठी के दौरान सभी कोर्ट मोहर्रिर पैरोकार से टॉप 10 अपराधियों, गैंगस्टर, माफिया, महिला सम्बंधी, पॉक्सो एक्ट, आर्म्स एक्ट के अपराधों और जघन्य अपराधों से सम्बंधित अभियोगो की न्यायालय में प्रभारी पैरवी को लेकर अपर पुलिस अनुप कुमार ने निर्देश जारी किया। गोष्ठी के दौरान प्रभारी मॉनिटरिंग सेल, डीसीआरबी प्रभारी समेत सभी कोर्ट मोहर्रिर और पैरोकार उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...