गाजीपुर, नवम्बर 23 -- जमानियां। क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने शनिवार को कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में लापरवाही न हो। समय पर चार्जशीट दाखिल करें। जमानियां क्षेत्राधिकारी ने कोतवाली परिसर में साफ सफाई के अलावा कार्यालयों का रजिस्टर देखा। असलहों का भी मुआयना किया। इस दौरान सीसीटीवी कैमरा सहित परिसर में खड़े वाहनों को भी चेक किया। सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक दिनेश सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...