हापुड़, मई 2 -- मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भानू भास्कर ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लंबित विवेचानाओं का गुणवक्ता के साथ निस्तारण किया जाए। इसके साथ ही थाने में आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार किया जाए। कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर बनाया जाए। अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस कार्यालय में गुरुवार को जनपद के पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अपराधिक वारदातों को रोका जाए। सक्रिय अपराधियों और ईनामी बदमाशों की धरपकड़ तेजी से की जाए। गैंगस्टर, ईनामी, गुंडा, जिला बदर अपराधियों की लगातार निगरानी की जाए। शरीर संबंधित मुकमदों में तेजी से कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि थाने में आने वाले फरियादियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए और उनके साथ बेहतर व्यवह...