ललितपुर, नवम्बर 15 -- पुलिस लाइन में आयोजित मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने शातिर अपराधियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ गैंगस्टर और गुण्डा एक्ट की कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराध से अर्जित संपत्तियों को सूचीबद्ध करके उनके जब्तीकरण में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने शान्ति एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत थाना क्षेत्रों की सभी सीमाओं पर बैरियर लगाकर नियमित चेकिंग को जरूरी बताया। मिशन शक्ति शिकायत पेटिका से प्राप्त शिकायतों का सम्बन्धित अभिलेख में रजिस्टर्ड करने तथा उन पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। आईजीआरएस पोर्टल पर लम्बित शिकायतों का उचित, समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में लापरवाही न करने की हिदायत दी गयी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद...