अररिया, दिसम्बर 18 -- रानीगंज। एक संवाददाता। रानीगंज थाना से करीब 12 से 13 किलोमीटर पश्चिम दिशा में स्थित बेलसरा पंचायत अपराधियों की सबसे सुरक्षित शरणस्थली बना हुआ है। कुख्यात अपराधी यहां की भौगोलिक स्थिति का खूब फायदा उठाते हैं। जबकि पुलिस के लिए यहां की भौगोलिक स्थिति की सबसे बडी बाधा है। रानीगंज के बेलसरा पंचायत में साल 2015 के जुलाई महीने में भरगामा के तत्कालीन थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार की गोली मारकर हत्या हो चुकी है। रानीगंज थाना क्षेत्र के बेलसारा गांव शुरू है ही अपराधियों की शरणस्थली रहा है। यह क्षेत्र इसलिए भी अपराधियों को भाता है कि यहां की भौगोलिक दृष्टि से यह क्षेत्र पुलिसिया आवोभगत से कोसों दूर रहता है। नहर, छहर, ऊबड़खाबड़, एक पेडिया रास्ते ही इस गांव की पहचान है। इस कारण यह अपराधियों के लिए सुरक्षित क्षेत्र है। 2015 को भरगामा के ...