रुद्रपुर, अगस्त 25 -- किच्छा, संवाददाता। जनता संवाद कार्यक्रम के दौरान विधायक तिलकराज बेहड़ ने आरोप लगाया कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र अपराधियों की शरणस्थली बन चुका है। आरोप लगाया कि किच्छा के रहने वाले अपराधियों ने नैनीताल जिला पंचायत के चुनाव में जनप्रतिनिधियों का अपहरण किया। ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में खुलेआम हथियारों के बल पर गांव-गांव घूमकर लोगों को धमकाया गया। हथियारों के बल पर अपहरण किए गए। गांव में हिस्ट्रीशीटर खुलेआम लोगों को धमका रहे है। बेहड़ ने आरोप लगाया कि दिनेशपुर, बिलासपुर, किच्छा व अन्य कई क्षेत्रों के अपराधियों ने मिलकर गिरोह तैयार किया है। इस कारण कभी भी कोई बड़ी आपराधिक घटना क्षेत्र में घटित हो सकती है। वहीं विधायक कार्यालय में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने बेहड़ के सामने अपनी समस्याएं रखीं। विधायक ने क्ष...