प्रयागराज, दिसम्बर 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। बीते 13 दिनों के भीतर अपर पुलिस आयुक्त के आदेश पर 12 शातिर अपराधियों को जिला बदर किया गया है। ये सभी बदमाश लूट, डकैती, रंगदारी व पुलिस पर फायरिंग जैसी गंभीर वारदातों में संलिप्त रहे हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और आमजन में सुरक्षा का भरोसा कायम रखने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है। जिला बदर किए गए अपराधियों पर लंबे समय से नजर रखी जा रही थी और उनके खिलाफ विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस साल अब तक कुल 24 अपराधियों को जिला बदर करने का फरमान जारी किया जा चुका है। इनमें से अधिकांश अपराधी आदतन अपराधी हैं, जिनकी गतिविधियों से जिले में दहशत का माहौल बना हुआ था। अप...