पटना, जुलाई 5 -- पटना के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। सीसीटीवी फुटेज और लोकल इनपुट्स के जरिए पुलिस जल्द खुलासा करने का दावा कर रही है। इस बीच उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि अपराधियों को पाताल से खींचकर लाया जाएगा। जो भी इस जघन्य कृत्य में शामिल हैं, चाहे वो धरती के किसी कोने में छिपे हों, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। अब सिर्फ गिरफ़्तारी नहीं, हिसाब होगा। जरूरत पड़ी तो एनकाउंटर भी होगा। अगर अपराधियों के घर पर बुलडोजर चलाना पड़े तो प्रशासन पीछे नहीं हटेगा। बिहार पुलिस और प्रशासन को पूरी छूट दी गई है। अब कोई राजनीतिक या कानूनी ढाल नहीं, केवल कठोरतम कार्रवाई होगी। इससे पहले डिप्टी सीएम ने शनिवार की सुबह गोपाल खेमका के परिजनों से मिलने उनके घर गए थे। इस दौरान गोपाल खेमका की मां ने रोते हुए अपना ...