लखनऊ, अप्रैल 18 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अपराधियों की निगरानी करने के लिए शुक्रवार दोपहर रिजर्व पुलिस लाइन से ईगल मोबाइल के 51 दस्ते रवाना किए गए। पुलिस कमिश्नर अमरेन्द्र कुमार सेंगर ने दस्ते को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था बबलू कुमार भी मौजूद रहें। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने कहा कि अपराध पर लगाम कसने दस्ते का गठन किया है। यह दस्ता हिस्ट्रीशीटर, सक्रिय अपराधी, गिरोह, 10 साला अपराधी, जेल से छूटे अपराधी का लेखा जोखा तैयार कर रोजाना इनकी निगरानी करेगा। हर थाने से एक मुख्य आरक्षी और एक आरक्षी को शामिल किया गया है। दस्ते में तैनात पुलिस कर्मियों को सीमावर्ती थानों, पड़ोसी जनपदों और शहर के अपराधियों, हिस्ट्रीशीटर की सूची दी गई है। यह दस्ता अपराधियों का डोजियर तैयार करेगा। जिला बदर अपराधियों पर भी न...