लखनऊ, जुलाई 27 -- सौम्या उर्फ तनु कश्यप की मौत का जिम्मेदार उसका पति सिपाही अनुराग सिंह बीकेटी थाने के ईगल मोबाइल पर तैनात था। अनुराग की जिम्मेदारी जेल से छूटे अपराधियों की निगरानी के साथ ही उनका डाटा तैयार करने और आपराधिक घटनाओं में मौके पर पहुंचने की थी। इसके इतर वह अपनी पत्नी पर ही जुर्म ढाने लगे। उसकी प्रताड़ना से परेशान होकर पत्नी सौम्या ने जान दे दी। आरोप है कि अनुराग दहेज के लिए पत्नी को लाठी-डंडों पीटता था। अनुराग की सह पर उसका बहनोई और भाई भी प्रताड़ित करते थे। पीड़िता ने मौत से पहले वीडियो जारी कर प्रताड़ना की कहानी खुद बयां की। उसने रोते हुए शरीर पर लगी चोटें वीडियो में दिखाई। पति की क्रूरता का दर्द वीडियो के माध्यम से बयां किया। बचाने वाले पड़ोसियों को भी धमकाता था अनुराग इस कदर सौम्या को पीटता कि उसका पूरा मोहल्ला जानता था। म...