देवघर, फरवरी 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। भीम आर्मी सह आजाद समाज पार्टी देवघर द्वारा बुधवार को समाहरणालय के निकट दलितों के साथ उत्पीड़न किए जाने को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन में बैठे आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पिछले 6 महीने के अंदर देवघर जिला में लगातार दलितों के साथ उत्पीड़न किया जा रहा है। जिसके तहत हत्याएं, रेप, किडनेपिंग जैसे घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस प्रशासन व झारखंड सरकार की तरफ से अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने व गिरफ्तारी नहीं होने के खिलाफ आंदोलन किया जा रहा है। कहा कि धरना प्रदर्शन के माध्यम से मांगों का ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया। यह भी कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने तक भीम आर्मी सह आजाद समाज पार्टी देवघर द्वारा क्रमबद्ध आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...