हाजीपुर, फरवरी 25 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता तेल एवं डालडा के होलसेल विक्रेता गोपाल कृष्ण को गोली मारने के विरोध में सोमवार को गुदरी बाजार के थोक एवं खुदरा किराना विक्रेता दुकानदारों ने दुकान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। दुकानदारों ने गुदरी स्थित गणेश मंदिर के पास ठेला, बांस और रस्सी से घेर कर रोड को जाम किया। दुकानदारों ने पुलिस प्रशासन से अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सुरक्षा की मांग की है। वही जाम की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सुरक्षा की मांग कर रहे दुकानदारों को थानाध्यक्ष ने समझा कर रोड जाम को समाप्त करवाया। मालूम हो कि रविवार की रात गुदरी बाजार से गोपाल कृष्ण अपने कर्मी अजय कुमार के साथ दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए दो बाइक पर सवार 6 अपराधि...