प्रयागराज, जून 27 -- थानों में अपराधी प्रवृत्ति के लोगों व दलालों की आवभगत हुई तो थानेदार पर गाज गिरेगी। किसी भी सूरत में थानों में ऐसे लोगों की बैठकी नहीं होनी चाहिए। अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) डॉ. अजय पाल शर्मा ने शुक्रवार को ऑनलाइन समीक्षा बैठक में थाना प्रभारियों को हिदायत दी। अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले और आमजन का उत्पीड़न करने वाले अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की थानों में बैठकी की शिकायतें मिल रही हैं। जब थाना प्रभारी व दरोगा ही ऐसे लोगों की मेहमाननवाजी करेंगे तो आमजन को कैसे न्याय मिलेगा। उन्होंने अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया। चेताया कि थानों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। यदि इस तरह की गतिविधियां मिलीं तो थाना प्रभारी व अन्य दोषी कर्मियों के खिलाफ व...