गया, मार्च 7 -- मगध प्रमंडल के सभी जिलों में अपराध नियंत्रण को लेकर आईजी छत्रनील सिंह ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के एसएसपी और एसपी के साथ बैठक की। बैठक में अपराध की रोकथाम, विधि-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आईजी ने स्पष्ट रूप से कहा कि अपराधियों के द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्तियों को जब्त करने के लिए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-107 के तहत कार्रवाई करें। इस धारा के तहत अपराधियों की संपत्तियों को कुर्क करने और जब्त करने के प्रावधानों का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि वे समाज में डर और असुरक्षा फैलाने का काम न कर सकें। आईजी ने सभी पुलिस अधीक्षकों से यह भी कहा कि वे शांति भंग करने वाले असमाजिक तत्वों से कड़ाई से पेश आएं। इस प्रकार के तत्...