घाटशिला, मई 13 -- मुसाबनी, संवाददाता। डीएसपी कार्यालय में सोमवार को इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारियों की मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित हुई। इसमें मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उपस्थित इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारियों को डीएसपी ने निर्देश दिया कि अपराधियों का सीडीआर निकाला जाए। तकनीकी साक्ष्य के साथ सत्यापन कर इन अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। किन कारणों से आरोपी न्यायालय से दोष मुक्त हो जा रहे हैं इस पर भी उन्होंने गहन मंत्रणा पुलिस अधिकारियों के साथ की। डायरी लिखने में हर पहलुओं पर ध्यान देने का उन्होंने निर्देश दिया ताकि आरोपियों को कांड में सजा मिल सके। बैठक में ग्रामीण व पुलिस के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य करने पर चर्चा की गई। सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ विशेष चौक...