बेगुसराय, मई 31 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। अपराधियों का सामाजिक व राजनीतिक संरक्षण बंद हो। सामाजिक व राजनीतिक संरक्षण के कारण ही अपराधी व माफिया बड़ी से बड़ी आपराधिक वारदात के बाद भी बचता है। ये बातें पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार को साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव में मृतक राकेश के परिजनों से मिलने के दौरान कहीं। पप्पू यादव ने कहा कि घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है। इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल हो। कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित हो। पूर्णिया सांसद ने कहा कि ऐसे अपराधियों का एनकाउंटर होना चाहिए। ऐसे लोगों को जिंदा व आजाद रहने का कोई हक नहीं है। कहा कि हमारी संवेदना पीड़ित परिवार के साथ है। हम और हमारे साथी पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सदैव उनके साथ खड़े हैं। साथ ही यह भी ...