धनबाद, सितम्बर 15 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज के चाली बंगला स्थित बीरबल मंडल के पेट्रोल पंप में 50 लाख की रंगदारी की मांग को लेकर गोलीबारी करने वाले अपराधियों का चेहरा कई जगह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसका फुटेज क्लीप पुलिस के पास उपलब्ध है। राजगंज थाना की पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर मामले की जांच कर रही है। बता दें कि 9 सितंबर मंगलवार को तीन अपराधी एक काले रंग की पल्सर बाइक से सवार होकर आए थे और घटना को अंजाम दिए थे। ये अपराधी आठ लेन से काको मोड़ पेट्रोल पंप होते हुए राजगंज हाई स्कूल के पास से फ्लाइओवर के सर्विस लेन से बीजीएम गार्डन कानाटांड़ मोड़ के समीप स्थित अंडरपास के पास रुके। यहां पर तीनों अपराधियों का चेहरा दिखाई दे रहा है। तीनों बाइक रोक कर अपना मुंह गमछा से ढंक लिया और फिर रॉन्ग साइड के सर्विस लेन से...