सहारनपुर, अप्रैल 11 -- डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि अपराधियों और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जाए। शरारती तत्वों को मुचलकों में पाबंद किया जाए। इसके साथ ही हिस्ट्रीशीटरों पर नजर रखी जाए। महिलाओं के साथ होने वाले अपराध को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करें। गुरुवार को डीआईजी अजय कुमार साहनी ने थाना जनकपुरी का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने हवालात, मालखाना, थाना कार्यालय के दस्तावेजों की गंभीरता से जांच की। इसके अलावा थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, बंदीगृह, मैस, शस्त्रों का रखरखाव जायजा लिया। उन्होंने महिला अपराधों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा कि जन शिकायत पोर्टल की शिकायतों के त्वरित निस्तारण कराया जाए। इस दौरान एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी सिटी व्योम बिंदल, थाना प्रभारी सतेंद्र नागर सहित थाने का ...