रुद्रपुर, मई 1 -- खटीमा, संवाददाता। एसएसबी के सीमांत मुख्यालय रानीखेत के महानिरीक्षक (आईजी) अमित कुमार ने गुरुवार को सीमा चौकी मेलाघाट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बैठक कर अपराधियों और तस्करों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। आईजी एसएसबी अमित कुमार ने गुरुवार को निरीक्षण के दौरान जवानों को सीमावर्ती क्षेत्र में लोगों से मित्रवत व्यवहार रखने को कहा। उन्होंने 57वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा तस्करी की गतिविधियों पर नकेल कसने और प्रतिबंधित सामग्रियों की जब्ती करने पर प्रशंसा की। उन्होंने जवानों को उत्साह और लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा के मद्देनज़र उठाये जा रहे कदमों पर चर्चा की। उन्होंने सीमा चौकी मेलाघाट के कर्मियों से वार्ता की और उनकी समस्याओं को भी सुना। स...