गया, दिसम्बर 22 -- नगर परिषद् के सभागार में सोमवार को बोर्ड की बैठक हुई। बैठक में विधायक अजय कुमार शामिल हुए। शहर में सीसीटीवी लगाये जाने के बाद भी चोरी और छिनतई की हुई वारदातों पर चर्चा की गई। मुख्य पार्षद अजहर इमाम ने घटनाओं को तिथिवार गिनवाया। मुख्य पार्षद ने कहा कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक किया जाये। बेल्हड़िया मोड़ पर नगर प्रशासन की ओर से लगाये गए डिस्प्ले बोर्ड पर फुटेज को चला कर अपराधी की पहचान का प्रयास करेंगे। सीसीटीवी के स्टोरेज की क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया गया। नशेड़ियों पर कार्रवाई की मांग की गई। अल्ट्रसाउंड की सुविधा करें बहाल अनुमंडल अस्पताल में मरीजों व उनके परिजनों को हो रही परेशानी पर चर्चा की गई। मुख्य पार्षद और पार्षदों ने कहा कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड महीनों से बंद पड़ा हुआ है। अस्पताल...