किशनगंज, जुलाई 29 -- पौआखाली, एक संवाददाता। ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली थाना अध्यक्ष अंकित सिंह ने अपना पदभार संभालते हुए कहा कि क्षेत्र में अपराधिक घटना पर लगाम लगाना पहली प्राथमिकता है। वहीं थानाध्यक्ष को लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं। इसी दौरान रविवार भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गौतम चंद्रवंशी तथा अति पिछला मोर्चा जिला अध्यक्ष नरेश कुमार और वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रुबाब अंजुम सहित इत्यादि लोगों ने नये थानाध्यक्ष का स्वागत किया। बतौर थाना प्रभारी पौआखाली का पदभार संभालते हुए अंकित सिंह ने कहा कि क्षेत्र में अपराध की घटना नहीं हो इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। इलाके के लोग भी अमन शांति को लेकर सहयोग करें। लोग बिना हिचक अपनी समस्या लेकर थाना आएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...