हापुड़, दिसम्बर 4 -- सर्द मौसम में घरों दुकानों में चोरी रोकने के लिए पुलिस ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कोतवाली प्रभारी ने पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर घटनाओं की रोकथाम पर जोर दिया। पुलिस को अपने-अपने क्षेत्र में सीसीटीवी निगरानी दुरुस्त करने और गश्त बढ़ाने पर जोर है। सर्दी बढ़ने पर घरों और व्यवसायिक संस्थानों में चोरी जैसी घटनाएं बढ़ जाती हैं। ताले तोड़ने से लेकर कुंडी काटने वाले गिरोह वारदात कर फरार हो जाते हैं। कई बार सीसीटीवी नहीं लगे होने से चोरों को पहचान करना भी मुश्किल होता है। कोतवाली प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि चोरी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है। इसके अलावा बीट अफसर के साथ बैठक की गई। इनके स्तर से बंद पड़े घर ...