जौनपुर, अप्रैल 24 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध जौनपुर और गाजीपुर के महाविद्यालयों में एलएलबी के पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले छात्रों पर कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज होता है या अपराध में संलिप्त पाए जाते हैं तो उन्हें अंक पत्र डिग्री नहीं दी जाएगी। यह विश्वविद्यालय ने बार काउंसिल के नियमों का हवाला देते हुए दिशा निर्देश जारी किया है। जिसके दायरे में गिनती के छात्र आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय समेत पूर्वांचल विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों को पत्र जारी करते हुए निर्देश जारी किया है कि एलएलबी की पढ़ाई करने वाले जो भी छात्र हैं, उनके चरित्र पूरी तरह से साफ सुथरे होने चाहिए। उनके ऊपर किसी प्रकार का अपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं होना चाहिए। किसी अपराधिक मामले में संलिप्त न...