अमरोहा, नवम्बर 19 -- अमरोहा, संवाददाता। द आर्यंस स्कूल जोया में मंगलवार को अंतर सदन खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। यह प्रतियोगिता बालक वर्ग व बालिका वर्ग के बीच कराई गई। जिसमें खेल शिक्षक प्रणव मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए टॉस उछालकर प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। जिसमें कक्षा 1 से 6 तक के वि‌द्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में विभिन्न मैचों के उपरांत अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीतकर बालक वर्ग से अपराजित सदन तथा अतुल्य सदन के मध्य फाइनल मैच खेला गया, अतुल्य सदन ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। बालि‌का वर्ग की कक्षा 3 व 4 से अग्रिम सदन और अपराजित सदन के मध्य फाइनल मैच खेला गया। जिसमें अपराजित सदन विजेता रहा तो वहीं बालक वर्ग में कक्षा 5 एवं 6 से अग्रिम सदन तथा अगम्य सदन के बीच फाइनल मैच खेला गया। जिस...