दरभंगा, जुलाई 1 -- बेनीपुर। बाबा नागार्जुन जयंती के मौके पर शाम में अपराजिता सत्र के तहत कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया गया। डॉ. प्रतिभा स्मृति ने 'पिया आंखि में बसलऐ व डॉ. रानी झा ने 'कखनो ठमकल, कखनो भागल पर खूब तालियां बटोरी। लक्ष्मी सिंह ने 'ठाकुर केर नारी, भारती रंजन ने 'चलू न व इंदु कुमारी ने 'बाबा के परिचय कविता पाठ किया। किरण झा ने प्रेरणा कजरी, चन्दना दत्त मुनियाक स्वप्न व मालती मिश्रा ने सीता पर आधारित कविताएं प्रस्तुत कर स्रोताओं से वाहवाही लूटी। इसके पूर्व स्वागत नृत्य में वरिष्ठ नर्तक मोहित खंडेलवाल ने राम विवाह, राम जन्म, गणेश वंदन आदि प्रस्तुत किया। रिमझिम प्रीति, सौरव, कशिश व शिवानी ने अपनी कला की खूबसूरती से प्रस्तुत किया। विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि बाबा नागार्जुन की सेवा करने का मौका मुझे मिला था। उनकी रचनाओं...