अमरोहा, अगस्त 2 -- अपराजिता क्लब के संयोजन में तीज पर्व उत्साह संग मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। तीज क्वीन का ताज मिशा गोयल को पहनाया गया। गुरुवार शाम स्थानीय रामलीला मैदान के पास एक वैवाहिक स्थल पर आयोजित तीज मेले में महिलाओं संग बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मेले में हाउजी, सरप्राइज गेम, लकी ड्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपनी नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का मन मोहा। इस दौरान क्लब की अध्यक्षा सोनिया अग्रवाल समेत पल्लवी अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, श्रुति, शुभ्रा, शालू, रजनी, राखी अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, तनु गर्ग, विशाखा, प्रभा, सुशीला देवी आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...